थाना साहा में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रविन्द्र उर्फ हन्नी निवासी कच्चा बाजार अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सागर चंद निवासी आद्योगिक क्षेत्र साहा ने 01 अगस्त 2020 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त 2019 से 16 नवम्बर 2019 के दौरान एच0एस0आई0आई0डी0सी0 साहा में आरोपी रविन्द्र उर्फ हन्नी निवासी कच्चा बाजार अम्बाला छावनी व आरोपी महिला ने सामान की खरीद के मामले में नकली बिल द्वारा उससे एक बड़ी रकम की धोखाधड़ी की हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।
धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
