थाना नग्गल में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी निवपाल सिहँ उर्फ टाइगर निवासी गाँव जनसुई नग्गल जिला अम्बाला को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन का पुलिस रिमाण्ड मन्जूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सीताराम निवासी गाँव जनसुई थाना नग्गल ने 26 जनवरी 2020 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी निवपाल सिहँ उर्फ टाइगर निवासी गाँव जनसुई थाना नग्गल ने 29 अप्रैल 2017 से 07 मई 2017 के दौरान ने उसके पुत्र को विदेश भेजने के मामले में उससे एक बड़ी रकम हड़पने की धोखाधड़ी की हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।