थाना महेशनगर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल निवासी माली वाली गली थाना कवारसी जिला अलीगढ़ यू0पी को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार पाँच दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री जय दयाल निवासी जैन नगर रानीबाग दुर्गामन्दिर थाना महेशनगर अम्बाला छावनी ने 28 मार्च 2019 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी आलोक, संजय, सचिन, ऋषभ राज निवासी (उत्तरप्रदेश), साधु प्रशाद, सुरेन्द्र व राहुल निवासी दिल्ली ने मिलकर 01 सितम्बर 2019 को बीमा राशि के मामले में उससे एक बड़ी रकम हड़पने की धोखाधड़ी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।