थाना नारायणगढ़ में दर्ज दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक कुमार निवासी गाँव बड़ी रसौर थाना नारायणगढ़ व आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले मंे संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री महिन्द्र कुमार निवासी गाँव मंगलोर जिला यमुनानगर ने 10 दिसम्बर 2020 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 दिसम्बर 2020 को गाँव बड़ी रसौर नारायणगढ़ में आरोपी सोहन लाल निवासी गाँव बड़ी रसौर थाना नारायणगढ़, एक अन्य व आरोपी महिला ने उसकी 24 वर्षीय पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट की जिससे तंग आकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
दहेज हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
