थाना बलदेव नगर में दर्ज दहेज उत्पीड़न के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी जसविन्द्र सिहँ निवासी गावँ नायवाला थाना सतुराना जिला पटियाला पंजाब व आरोपित महिला को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जाँच कर जमानत पर रिहा किया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 30 जनवरी 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 04 फरवरी 2016 विवाह के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।
दहेज उत्पीड़न के मामले में दो आरोपियों को किया शामिल जाँच
