थाना बलदेव नगर में दर्ज दहेज उत्पीड़न के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमनप्रीत निवासी बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब व दो आरोपी महिलाओं को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जाँच कर जमानत पर रिहा किया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 28 नवम्बर 2020 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 नवम्बर 2019 विवाह के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी देते आ रहे है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।
दहेज उत्पीड़न के मामले में तीन आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किया शामिल जाँच

To understand the possibility of achievement it
might be far better initial realize the problem.