थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज मारपीट के मामले में दो आरोपियों को किया शामिल जाँच
थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज मारपीट के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरव व हितेष निवासी न्यू मिलाप नगर अम्बाला शहर को शामिल जाँच कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता अर्शदीप निवासी गावँ सौण्डा ने 20 अक्तूबर 2021 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 19 अक्तूबर 2021 को आरोपी हिमान्शु, गौरव, लक्ष्य, मुकुल, टिन्कू, सागर, हिमील व आर्यन ने मिलकर सैक्टर-10 अम्बाला शहर में उससे व जगजीत सिहँ से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज मारपीट के मामले में दो आरोपियों को किया शामिल जाँच

Während eine unglaubliche Anzahl von können wegen seiner erhältlich Annahme besteht Notwendigkeit Gamble Poker-Chips.