थाना साहा क्षेत्र गाँव हरड़ा से अपहरण किए गए 04 वर्षीय नाबालिग बच्चे को मात्र 04 घण्टे में परिजनों को लौटा कर उनकी मुस्कान लौटाने का सराहनीय कार्य करते हुए मात्र 24 घण्टे में अपहरणकर्ता को भी किया गिरफ्तार
थाना साहा के क्षेत्र गाँव हरड़ा से 04 वर्षीय नाबालिग बच्चे के अपहरण के मामले में गत दिवस थाना साहा पुलिस ने प्रबन्धक थाना उप-निरीक्षक बलकार सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए मात्र 04 घण्टे में बच्चे को बरामद कर 24 घण्टे के अन्दर-अन्दर आरोपी धर्मेन्द्र सिहँ निवासी गाँव हरड़ा थाना साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता नाबालिग बच्चे के पिताश्री ने गत दिवस थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 जुलाई 2021 को किसी अज्ञात ने उसके 04 वर्षीय पुत्र अक्षित का अपहरण कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी थी।
थाना साहा क्षेत्र गाँव हरड़ा से अपहरण किए गए 04 वर्षीय नाबालिग बच्चे को मात्र 04 घण्टे में परिजनों को लौटा कर उनकी मुस्कान लौटाने का सराहनीय कार्य करते हुए मात्र 24 घण्टे में अपहरणकर्ता को भी किया गिरफ्तार
