अम्बाला 21 सितम्बर 2021ः थाना शहजादपुर क्षेत्र गावँ कड़ासन में 03 सितम्बर 2021 को दो पक्षों की आपसी लड़ाई के दौरान हुई मारपीट व हत्या का प्रयास मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ पुलिस दल ने निरीक्षक सुरिन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनील उर्फ शिल्लु निवासी गावँ गुडियाना थाना रादोर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार किया। आरोपी को कल माननीय न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड की मांग की जाएगी। इस मामले में सलिंप्त पाँच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री गुरनाम सिहँ निवासी गाँव कड़ासन थाना शहजादपुर ने गत दिवस 03 सितम्बर 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 03 सितम्बर 2021 को आरोपी प्रवेश कुमार, सुरेश कुमार उर्फ सेठी, ओमप्रकाश, विशाल गोन्दी, नरेश कुमार, राजू गोन्दी, सोनू, मोनू, आशु, सिल्लु, रोहित, अजय व अन्य ने उससे मारपीट कर पिस्टलनुमा हथियार से फायर कर जान से मारने की कोशिश करने व प्लाट पर जबरदस्ती कब्जा करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
थाना शहजादपुर में दर्ज हत्या की कोशिश व मारपीट के मामले में सी0आई0ए0-नारायणगढ पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
