थाना शहजादपुर में दर्ज सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद कुमार उर्फ मटरू निवासी गावँ टनका माजरा थाना शहजादपुर को माननीय न्यायालय की हिदायतो अनुसार शामिल जाँच किया गया। तीन आरोपियो को पहले ही शामिल जाँच किया जा चुका है।
12 जून 2021 को थाना शहजादपुर के क्षेत्र गाँव टनका माजरा में अपराधिक मामले में वांछित आरोपी विनोद कुमार उर्फ मटरू निवाासी गाँव तानका माजरा को जब गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल पहुँचा तो आरोपित महिला, आरोपी अशोक कुमार उर्फ शैंकी, अमन कुमार ने आरोपी विनोद कुमार की गिरफ्तारी में बाधा पहुँचाने, हाथापाई कर अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य को बाधित कर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना शहजादपुर में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई थी।
थाना शहजादपुर में दर्ज सरकारी कार्य को बाधित करने के मामले में आरोपी को किया शामिल जाँच
