थाना मुलाना में दर्ज लूट की गुत्थी को सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार।
पीड़ित का साला ही निकला लूट का आरोपी
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना में दर्ज लूट के मामले में गत दिवस पुलिस ने निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय व राजकुमार निवासी गाँव सीरसगढ़ थाना मुलाना को गिरफ्तार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री शम्भु दयाल निवासी पीर वाली गली दोसड़का अम्बाला ने 13 फरवरी 2022 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 फरवरी 2022 की रात्रि एक्टिवा सवार व्यक्तियों ने एक्टिवा रोककर उसे पीछे से पकड़ लिया और उससे मारपीट करते हुए उसका कपड़े से मुँह ढककर गला घोटं कर जान से मारने की धमकी देते हुए नकदी व जेवर लूट कर ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आरोपी अजय कुमार ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि शम्भु दयाल के साले राजकुमार ने उसे कहा था कि उसके रिश्तेदार का हाथ बहुत पीला (जेवरात से भरा हुआ) है। इसके उपरान्त हम दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
थाना मुलाना में दर्ज लूट की गुत्थी को सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार।

That is the right blog for anyone who needs to search out out about this topic. You notice a lot its virtually exhausting to argue with you (not that I actually would need…HaHa). You positively put a brand new spin on a subject thats been written about for years. Great stuff, just great!