थाना मुलाना क्षेत्र से भैंस चोरी कर वाहन से कुचलने की कोशिश के मामले में सी0आई0ए0-नारायणगढ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना क्षेत्र से भैंस चोरी कर हत्या की कोशिश के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी दिलशाद उर्फ दिल्ला निवासी गावँ झुमझेड़ी थाना चिलकाना जिला सहारनपुर यू0पी0 को गिरफ्तार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ था। आज आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री कुलवन्त सिहँ निवासी गावँ पिलखनी ने 22 दिसम्बर 2021 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 22 दिसम्बर 2021 को आरोपी सलमान व उसके दो अन्य साथियों ने उसकी भैंस चोरी करके उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश कर जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सलमान निवासी मुजरन मौहल्ला गावँ चिलकाना थाना चिलकाना जिला सहारनपुर यू0पी0 को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ पुलिस दल को सौंप दी थी।
थाना मुलाना क्षेत्र से भैंस चोरी कर वाहन से कुचलने की कोशिश के मामले में सी0आई0ए0-नारायणगढ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
