अम्बाला 05 मार्च 2022ः थाना महेशनगर में दर्ज मारपीट व हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अतुल सत्यम उर्फ गाँधी निवासी खटीक मण्डी अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया जिसका माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री नितिन निवासी अर्जुन नगर गाँव बब्याल ने 10 जून 2021 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 09 जून 2021 को आरोपी बन्टी पहलवान के कहने पर द्वारा रमन सोनकर, जतिन, सुमित, राजा सोनकर, विशाल उर्फ भेड़िया, अतुल, अन्ना व 3/4 अन्य लोगों द्वारा गाँव बब्याल में उसे गंडासी से चोट मारते हुए हवाई फायर किए और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना महेशनगर में दर्ज मारपीट व हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

You have made some decent points there. I looked on the net to learn more
about the issue and found most individuals will go along with your views on this website.