अम्बाला 11 जुलाई 2021ः- थाना बलदेव नगर में दर्ज बन्दी अधिनियम के मामले में सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी नवदीप सिहँ निवासी लायलपुर बस्ती थाना अम्बाला शहर व नमन सिहँ निवासी हाऊसिगँ बोर्ड कालोनी सैक्टर-8 अम्बाला शहर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय की हिदायतों अनुसार जमानत पर रिहा किया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में उप-अधीक्षक केन्द्रीय कारागार अम्बाला डा0 राजीव कुमार ने 05 मार्च 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 मार्च 2021 को चैकिंग के दौरान केन्द्रीय कारागार में आरोपी बन्दी गोपाल के पास से एक मोबाईल मार्का सैमसंग, बैटरी व सिम कार्ड बरामद हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी। अनुसंधान के दौरान पाया गया कि आरोपी बन्दी गोपाल के पास मोबाईल मार्का सैमसंग, बैटरी व सिम कार्ड आरोपी नवदीप सिहँ व नमन सिहँ ने मिलकर पहुँचाने का अपराधिक कार्य किया है। अनुसंधान जारी है।
थाना बलदेव नगर में दर्ज बन्दी अधिनियम के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
