थाना बलदेव नगर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व 13 मेज बरामद
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर क्षेत्र में चोरी के मामले में गत दिवस पुलिस ने निरीक्षक गौरव कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी निशुपाल उर्फ निशु निवासी शिवपुरी कालोनी नग्गल रोड मस्जिद वाली गली अम्बाला छावनी व दिलशाद निवासी गाँव बल्ला माजरा थाना चैसाना जिला शामली यू0पी0 वर्तमान पता टांगरी हनुमान मन्दिर न्यू शिवपुरी कालोनी अम्बाला थाना महेशनगर अमबाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता महिला ने गत दिवस थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 जनवरी 2022 को किसी अज्ञात ने लवली टैन्ट हाऊस माडॅल टाऊन अम्बाला शहर से 13 मेज चोरी कर लिए है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना बलदेव नगर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व 13 मेज बरामद
