थाना पंजोखरा साहिब में दर्ज चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चोरी के अन्य मामले में एक दिन के रिमाण्ड पर
अम्बाला 06 जुलाई 2021 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पंजोखरा साहिब में दर्ज चोरी के मामले में एन्टी-व्हिकल-थैफ्ट सैल अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक जसवन्त सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी राजिन्द्र उर्फ मद्रासी निवासी बन्धुनगर अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के अदेशानुसार चोरी के अन्य मामले में एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री हरि किशन सिहँ निवासी गाँव जस्तना खुर्द थाना लालरू जिला शासनगर मोहाली पंजाब ने 08 जून 2021 को थाना पंजोखरा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 जून 2021 को गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब के पास से किसी अज्ञात ने उसकी एक्टिवा चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी ए0वी0टी स्टाफ के पुलिस दल को सौंप दी थी। इस मामले में गिरफ्तार पहले आरोपी से एक्टिवा बरामद की जा चुकी है। इससे उसकी आर0सी0 बरामद की गई है
थाना पंजोखरा साहिब में दर्ज चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
