थाना पंजोखरा साहिब में दर्ज मारपीट व अपहरण के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवा निवासी मनमोहन नगर नजदीक खेड़ा थाना बलदेव नगर, साहिल उर्फ छप्पन निवासी जग्गी कालोनी बलदेव नगर, अभिषेक उर्फ गोलू निवासी गीता नगरी थाना बलदेव नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी शिवा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया व अन्य दो का 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री संदीप उर्फ गोल्डी निवासी गाँव मण्डौर ने 07 जुलाई 2021 को थाना पंजोखरा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 जुलाई 2021 को आरोपी चुस्की, साहिल, मनीष व चाकु इत्यादि ने मिलकर रात्रि 11-00 बजे उस पर व उसके दोस्त पर चाकू व बिण्डों से हमला करते हुए उन्हें जबरदस्ती मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना पंजोखरा साहिब में दर्ज मारपीट व अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
