वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्तर के निर्देशानुसार थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या के मामले की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, सी0आई0ए0-नारायणगढ़ व उप-निरीक्षक धूम सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मात्र 30 घण्टे में आरोपी प्रवीण कुमार निवासी गाँव लालपुर थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री संजीव कुमार निवासी गाँव लालपुर ने 04 अगस्त 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 04 अगस्त 2021 को आरोपी प्रवीण कुमार ने उसकी बहन के सिर में लोहे की रॉड मार कर हत्या कर दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने मात्र 30 घण्टे में आरोपी को किया गिरफ्तार, 01 दिन के रिमाण्ड पर।
