थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले मंें सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला के पुलिस दल ने छटे आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवम उर्फ आशु उर्फ शिव निवासी लोहारों वाला मौहल्ला शहजादपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में सलिंप्त पाचँ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री गौरव निवासी सैक्टर-4 हुड्डा नारायणगढ़ ने 27 नवम्बर 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 नवम्बर 2021 की सांय मोटरसाईकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और उसके घर की घण्टी बजाकर उसका नाम लेकर पूछा कि यह गौरव वकील का घर है। उसकी पत्नी के हाँ कहने पर ही उन्होंने अन्धाधुन्ध गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी, किसी तरह उसकी पत्नी ने घर का दरवाजा बन्द करके अपनी व अपने परिवार की जान बचाई। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंपी गई थी।
थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले मंें सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला के पुलिस दल ने छटे आरोपी को किया गिरफ्तार

Onde comprar esteróides online?
Wo kann man Steroide online kaufen?
Make Money Online OVER $1,200 PER DAY with bitcoin UP! Do you know you can earn great profits by trading Bitcoin?
You are my intake, I own few web logs and rarely run out from to post : (.