थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले मंें सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अम्बाला 19 दिसम्बर 2021ः.-पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रदीप सिहँ उर्फ पप्पी निवासी गाँव शहजादपुर माजरा थाना शहजादपुर व होशियार सिहँ उर्फ शुमाईल निवासी गावँ खुर्द थाना शहजादपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री गौरव निवासी सैक्टर-4 हुड्डा नारायणगढ़ ने 27 नवम्बर 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 नवम्बर 2021 की सांय मोटरसाईकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और उसके घर की घण्टी बजाकर उसका नाम लेकर पूछा कि यह गौरव वकील का घर है। उसकी पत्नी के हाँ कहने पर ही उन्होंने अन्धाधुन्ध गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी। किसी तरह उसकी पत्नी ने घर का दरवाजा बन्द करके अपनी व अपने परिवार की जान बचाई। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंपी गई थी।
थाना नारायणगढ़ में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले मंें सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

$300-$500 Daily With Crypto – https://bit.ly/37Py4LO