नशा तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस दल ने की कार्यवाही
माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल एवम प्रमुख हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यरो श्रीकान्त जाधव के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला शहर क्षेत्र जी0टी0 रोड़ मंजी साहब गुरूद्वारा के पास से नशा तस्करी के मामले में 28 जुलाई 2022 को हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस दल ने सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी विक्रम व अजय निवासी लोहर कराड़ी मौहल्ला कालका जिला पचंकुला को 02 किलो 670 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया जिन्हें कल माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
28 जुलाई 2022 को हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते है। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला शहर क्षेत्र जी0टी0 रोड़ मंजी साहब गुरूद्वारा के पास नाकाबन्दी की। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय ट्रक रूकवाकर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के कैबिन से 02 किलो 670 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान विक्रम व अजय निवासी लोहर कराड़ी मौहल्ला कालका जिला पचंकुला के रूप में हुई जिन्हें चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया।
This is a fantastic blog post!
Itís difficult to find educated people in this particular topic, however, you seem like you know what youíre talking about! Thanks