वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वांछत आरोपियों को पकड़ने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी में दर्ज मारपीट, हवाई फायर व हत्या की कोशिश के मामलें में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिकेत सौनकर निवासी दीना की मण्डी अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 24 जुलाई 2021 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 जुलाई 2021 को आरोपी अतूलसत्यम, दिल्ली वाला, अनिकेत, राजा सोनकर, अमन रमन व अन्य ने उसके घर में घुसकर उससे ईंट व पत्थरों से मारपीट करते हुए हवाई फायर किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज मारपीट, हवाई फायर व हत्या की कोशिश के मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
