थाना अम्बाला छावनी में दर्ज अपहरण व मारपीट के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों गगन उर्फ गाग्गी व जगदीश सिहँ उर्फ पटठा उर्फ टिन्कू निवासी गावँ अकबरपुर थाना नारायणगढ को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में संलिप्त चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अभिषेक निवासी करतार नगर माडल टाऊन ने 11 जुलाई 2021 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 जुलाई 2021 को आरोपी गुरपाल सिहँ, जगदीश, गगन, गुगली कार्तिक, यश व राहुल ने मिल्ट्री अस्पताल चैक अम्बाला छावनी के पास जबरदस्ती कार में डालकर उसका अपहरण कर लिया था। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज अपहरण व मारपीट के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
