थाना अम्बाला छावनी में दर्ज आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने गत दिवस कार्यवाही करते हुुए आरोपी मनजीत निवासी गाँव किवाना थाना सम्भालखा जिला पानीपत को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री मोनू राम निवासी गाँव किवाना थाना सम्भालखा जिला पानीपत ने 27 अप्रैल 2021 को थाना अम्बााला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी मनजीत, राजकुमार, अंकुश व अजय निवासी गाँव किवाना थाना सम्भालखा जिला पानीपत ने उसकी पत्नी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया, मृत्तका का शव फरूखा खालसा स्कूल फूड कोर्ट अम्बाला छावनी के पास से पाया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Um herauszufinden, entdecken beschreibende Informationen Casino Slots, Kasse Website über .