थाना अम्बाला छावनी में दर्ज मारपीट व छीनाझपटी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज मारपीट व छीनाझपटी केे मामले में गत दिवस पुलिस ने निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी गुलशन उर्फ शुभम उर्फ आदमी निवासी दीना की मण्डी अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अरविन्द उर्फ मटरू निवासी इन्द्रा कालोनी अम्बाला छावनी ने 05 नवम्बर 2021 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 04 नवम्बर 2021 को आरोपी जतिन उर्फ बड़ा गुल्ला, राहुल उर्फ नाथू, विक्की, आदमी व विशाल उर्फ भेड़िया ने आलू गोदाम अम्बाला छावनी के पास उससे मारपीट करते हुए ईंट मार कर बेहोश कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज मारपीट व छीनाझपटी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

❤️ Biswap & LaunchZone Winter Event | Share $5 000! Click Here: https://telegra.ph/Biswap–LaunchZone-Winter-Event–Share-5-000-12-28 ❤️