अम्बाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज से मांग की है कि 1980 में भाजपा की पहली प्रधान बनी हरियाणा की तीन बार कैबिनेट मंत्री रही डा. कमला वर्मा जो इस वक्त कोरोना व ब्लैक फंगस से पीड़ित है और यमुनानगर के प्राईवेट हस्पताल में दाखिल हैं। उनको तुरंत हरियाणा सरकार के खर्चे पर मेदांता हस्पताल में दाखिल करवाने के हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के एफसीआर को आदेश दिए जाएं साथ ही उनका बेटा राजन वर्मा जो डायरासिस पर है उसका भी सरकारी खर्च पर इलाज करवाने के आदेश दिए जाएं। वीरेश शांडिल्य ने कहा डा. कमला वर्मा जब पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री थी तो उनसे अनेको बार मिलने का मौका मिला वह ईमानदार हैं। उन्होंने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि आज मीडिया में यह पढ़कर दुख हुआ कि हरियाणा की पूर्व तीन बार कैबिनेट मंत्री रही डा. कमला वर्मा के बेटे राजन वर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपनी माता के इलाज के लिए मदद की मांग की। उन्होंने अनिल विज को भेजे संदेश में तुरंत डा. कमला वर्मा को सरकारी खर्च पर मेदांता हस्पताल में भेजने के आदेश दें ताकि वहां भाजपा की रीढ़ की हड्डी मानी जाने वाली डा. कमला वर्मा का ठीक इलाज हो सके। वीरेश शांडिल्य आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे डा. कमला वर्मा के इलाज को लेकर वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ट्वीट भी किया। शांडिल्य ने अपने ट्वीट मीडिया में जारी किया और कमला वर्मा का एक चित्र मोदी के साथ जारी किया। और कहा कि आज पूरी भाजपा को डा. कमला वर्मा को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर, प्रवक्ता संजीव सेठ, अंकुर अग्रवाल, सुरेंद्र पाल केके, सुरेश शर्मा, राहुल शर्मा, फ्रंट के यमुनानगर के प्रभारी सचिन शर्मा आदि मौजूद थे