कोविड केयर सैंटर में दाखिल है 6 मरीज ।
अम्बाला/शहजादपुर, 18 जून। तहसीलदार दिनेश सिंह ने कोविड केयर सैंटर बड़ागढ ( राजकीय कन्या महाविद्यालय) का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोविड केयर सैंटर के दौरे के दौरान उन्होंने वहां दाखिल मरीजों तथा डॉक्टरों से बातचीत भी की। डॉक्टरों ने दाखिल मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बंध जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है और उन्हें समय पर खाना, दवाईयां, योग-प्राणायाम तथा कांउसलिंग करवाई जा रही है। मरीजों ने भी उन्हें जानकारी देते हुए कोविड केयर सैंटर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। तहसीलदार दिनेश सिंह ने बताया कि कोविड केयर सैंटर में अब 6 मरीज दाखिल है जिन्होंने बातचीत के दौरान यहां की व्यवस्थाओं को ठीक बताया है।
तहसीलदार दिनेश सिंह ने कोविड केयर सैंटर बड़ागढ का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

A big thank you for your blog.Much thanks again. Awesome.