अम्बाला 11 जून:- उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज अपने कार्यालय में कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में ऑक्सीजन स्टोरेज, उसके प्रयोग तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ इस विषय से जुड़े अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से चर्चा की और कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी वेव को ध्यान में रखते हुए जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए ताकि यदि जरूरत पड़े तो उसका इस्तेमाल किया जा सके। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में ऑक्सीजन की क्या स्टोरेज है, उसका कहां-कहां प्रयोग हो रहा है तथा ऑक्सीजन को लेकर क्या तैयारियां चल रही हैं इस बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऑक्सीेजन को लेकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा जो प्लांट लगाये जा रहे हैं उसको भी ध्यान में रखें। इतना ही नहीं कोरोना महामारी की तीसरी वेव को ध्यान में रखते हुए जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत हमें चिकित्सा संबधी सभी व्यापक सुविधाएं समय रहते उपलब्ध रखनी हैं। इसी कड़ी में आज ऑक्सीजन प्रबंधन के साथ-साथ इस विषय से जुड़े अन्य बिंदुओं बारे समीक्षा की गई है। बैठक में आरटीओ गौरी मिड्डा, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डा0 सुखप्रीत व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Pls check out my web site as well and let me know what you think.
Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.
It?s hard to find knowledgeable people on this topic, but you sound like you know what you?re talking about! Thanks