टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों की जीत हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन
अम्बाला 23 जुलाई :-श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब हाई स्कूल, श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब पब्लिक स्कूल मंजी साहिब अंबाला शहर की ओर से आज एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आज से प्रारम्भ हो रहे ओलिम्पिक खेल टोकियो ( जापान- 32) में जाने वाले 126 सदस्यीय टीम को शुभकामनाएं देने व देश को आधिकाधिक गोल्ड व सिल्वर मेडल दिलवाने हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । वर्णनीय है कि इस दल में हरियाणा के 30 खिलाड़ी सम्मिलित हैं । 126 सदस्यीय दल का नेतृत्व सरदार मनप्रीत सिंह हॉकी खिलाड़ी व मुक्केबाज मैरी कॉम कर रहे हैं । गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक पाने वाले को 6 करोड़ , सिल्वर मेडल लेने वाले को 4 करोड़, कांस्य पदक लेने वाले को 2.5 करोड़ सर्वाधिक देने की घोषणा की है , जिससे हरियाणा में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया । आज के आयोजन कर्ताओं ने विशेष रूप से हरियाणा सरकार का आभार प्रकट किया कि सरकार ने खेलों की ओर आधिकाधिक ध्यान दिया है। 2020 , 32 संस्करण में 42 देशों द्वारा 339 इवेन्ट्स किये जा रहे हैं। इस ओलंपिक को वर्ष 2021 का न मानकर 2020 करोना के कारण माना गया जिसमें 42 देशों द्वारा 339 प्रतिस्पर्धाएं किये जा रहे हैं ।इस विशेष समागम में हरपाल सिंह पाली (प्रधान) , रणबीर सिंह फौजी (मैनेजर) , बलजीत सिंह साहनी (सचिव) , कुलवंत सिंह वालिया (एग्जक्यूटिव मेम्बर) , त्रलोचन सिंह , गुरदर्शन सिंह , हाकिम सिंह बुलाना , हेडमिस्ट्रेस दलजीत कौर, स्टाफ़ व विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं ।
टोक्यो ओलंपिक 2021 के भारत दल की अगुवाई कर रहे मनप्रीत सिंह – मछोंडा
