टैगोर गार्डन वासियों ने नारायणगढ़ रोड पर गुरु हरकिशन साहिब जी के आगमन दिवस पर लगाया लंगर l
अम्बाला शहर (7 फरवरी) आज टैगोर गार्डन वासियों ने 8वीं पातशाही गुरु हरकिशन सिंह जी के आगमन दिवस की याद में अम्बाला-नारायणगढ़ हाइवे पर चाय व ब्रेड-पकोड़े का लंगर लगाया गया l इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष (शहरी) हरपाल सिंह कम्बोज ने बताया कि गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में 8वीं पातशाही गुरु हरकिशन सिंह जी की याद में हर वर्ष तीन दिन की सभा होती है l उन्होंने बताया कि गुरु जी दिल्ली जाते हुए पंजोखरा साहिब में कुछ दिन के लिए रुके थे l इस गाँव में लाल चाँद नाम का एक पंडित रहता था l उसे अपनी शिक्षा पर बड़ा गर्व था l वह गुरु जी को देखने आया l लाल चंद ने देखा कि गुरु जी ने छज्जू नाम के एक (अनपढ़) व्यक्ति के सिर पर छड़ी रखी तो वह भगवत गीता के श्लोक पढ़ने लगा l यह देखकर लाल चंद का गर्व चूर-चूर हो गया l वह नम्रता से गुरु जी के चरणों में गिर गया l वह और छज्जू राम दोनों महान गुरु जी के शिष्य बन गए और कुरुक्षेत्र तक उनके साथ यात्रा की l ऐसा कहा जाता है कि पंडित लाल चंद ने अपना नाम लाल सिंह रख लिया और वे चमकौर साहिब की लड़ाई में शहीद हुए l इस मौके पर वीरेंदर सिंह,अमरिंदर सिंह कम्बोज, जसवंत सिंह जे.ई.,बृजमोहन लाल, स. कुलवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह(पोहला),नरेंदर पाल, प्रदीप,प्रिंसपाल,गुरजिंदर सिंह(गुरी) व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे l