–
अम्बाला, 28 अपै्रल
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गेहूं खरीद कार्य के तहत 27 अप्रैल तक 315135 मीट्रिक टन गेंहू खरीदने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफड व हरियाणा वेयर हाउसिंग एजेंसी द्वारा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 27 अप्रैल तक 109762.1 मीट्रिक टन, हैफड द्वारा 186244 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 19128.9 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है यानि सभी एंजैसियों द्वारा 27 अप्रैल तक कुल 315135 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला अम्बाला में गेहूं खरीद का कार्य सभी खरीद केन्द्रों पर सुचारू रूप से चल रहा है। किसान व आढ़ती बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य के लिए जिला प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं। सभी खरीद सेंटरों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंडी व शैलरों में मास्क व सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उपायुक्त ने किसानों से कहा कि विभाग द्वारा जिन किसानों के पास उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर फसल खरीद सम्बन्धी संदेश आए, वही किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पंहुचें।
Die Mehrheit der der versickern zeigt wird
sich Dinge, dass Sie jemand bereits wissen nur über
Ihre Gegner Widersacher.