अम्बाला 11 जून:- वर्षा के मौसम से पहले नालों की सफाई व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के मकसद से जिला नगर आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने आज खुड्डा कलां के नजदीक एसटीपी प्लांट, महेशनगर ड्रेन, एकता विहार के नजदीक, रामबाग (नमस्ते) चौक, 12 क्रास रोड़ व गांधी मार्किट के पीछे नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारियों को इस विषय को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और कईं ड्रेनों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के प्रशासक सचिन गुप्ता साथ रहे।
जिला नगर आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने सबसे पहले नगर परिषद् के अधिकारियों के साथ खुड्डा कलां के नजदीक बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट (एसटीपी प्लांट) का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान एसटीपी प्लांट को बनाने वाली एंजैसी को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सम्बन्धित कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने एकता विहार स्थित ड्रेन/नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के ईओ अपूर्व चौधरी को नाले की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये ताकि यहां से बरसाती पानी की निकासी सुगमता से हो सके। इसके बाद उन्होंने रामबाग चौक के नजदीक स्थित नाले का निरीक्षण करते हुए बारीकी से वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से नाले के दोनों तरफ जो भूमि खाली पड़ी है, उस बारे जानकारी ली और अधिकारियों को निंर्देश दिये कि यहां पर सडक़ बनाने के प्रस्ताव को तैयार किया जा सके ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके और ऐसा होने से नाले के दोनों तरफ गंदगी भी नहीं होगी।
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने हाथीखाना मंदिर के नजदीक से गुजरने वाले नाले की भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को नाले के नजदीक जो जमीन है, उसका रिवैन्यू रिकार्ड दिखाने बारे अधिकारियों को कहा। इसके बाद उन्होंने 12 क्रॉस रोड़ के नजदीक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर परिषद् के सफाई कर्मचारियों द्वारा सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था का कार्य तेजी से किया जा रहा था, 12 क्रॉस रोड़ के नजदीक जो नाला गुजर रहा है वहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर नालों पर अवैध कब्जा है, जिसके चलते नालों की सफाई करने में दिक्कत आती है। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर परिषद् के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने नाले के उपर अवैध कब्जा कर रखा है, उन्हें नोटिस देना सुनिश्चित करें। इसके बाद उन्होंने गांधी मार्किट की दुकानों के पीछे से गुजरने वाले नाले की भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और इस नाले को पक्का बनाने का जो कार्य किया जा रहा है उसका भी जायजा लिया। उन्होंने नाले का निर्माण कर रहे सम्बन्धित प्रतिनिधि से नाले की चौड़ाई और लम्बाई के बारे में जानकारी ली और नाले को लेवल के मुताबिक पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्रता से बनाये जाने के निर्देश दिये। यहां बता दें जगाधरी रोड़ से गुड़$गुडिय़ा नाले तक जो भी नाले थे, उन्हें पक्का बनाने का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था वर्षा के मौसम से पहले दुरूस्त होनी चाहिए ताकि पानी निकासी में कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त अपूर्व चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बैनीवाल, एमई हरीश शर्मा के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला नगर आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने नालों और ड्रेनों की सफाई का लिया जायजा–सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट (एसटीपी प्लांट) का भी किया निरीक्षण।
