अम्बाला, 19 जुलाई- अम्बाला में कोरोना के मरीज तेजी के साथ ठीक होकर घर जा रहे है। जिले में कोरोना के मरीजों का रिकवरी आकंड़ा बढक़र 98.28 फीसदी पर पहुंच चुका है और सोमवार को दो मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। इस जिले में अब तक 29568 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। इस समय जिले में महज 10 मरीज ही एक्टिव है।
जिला सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने कहा कि अम्बाला में कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इससे कोरोना से रिकवरी केसों में सुधार में बढ़ौतरी हो रही है। इस समय अम्बाला में 98.28 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अम्बाला में कोरोना से संक्रमित आज दो केस आये है। जिले में अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 456255 सैम्पल लिये गये हैं।
1slovenia