मेजर अमित आहूजा के शहादत दिवस पर शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित
अम्बाला 24 सितंबर :- अम्बाला शहर के डीएवी कॉलेज में शहीद मेजर अमित आहूजा के शहादत दिवस पर हर वर्ष की भांति परिवार द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक असीम गोयल ने शिरकत की । शिविर में फिलाडेल्फिया मिशन अस्पताल से निदेशक डॉ सादिक व डॉ नलिनी के मार्गदर्शन में ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया । कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सलिल दोसाज ने मुख्यातिथि व अन्य का स्वागत किया । सभी मौजूद अतिथिगण द्वारा सर्वप्रथम शहीद मेजर अमित आहूजा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई । तदोपरांत अतुल आहूजा, प्रिंसिपल सलिल ने अपने विचार रखे व देशभक्ति की कविता एवं ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी गीत से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विधायक असीम ने “बलिदान” शब्द के बारे में राजा बलि एवं भगवान विष्णु के 5 वें अवतार भगवान वामन का वृत्तांत सुनाते हुए कहा कि 3रे पग में राजा बलि ने अपने शीश को सम्मुख रखते हुए सबकी रक्षा हेतु अपना सबसे बड़ा दान किया था जिससे बलिदान शब्द का उदय हुआ। उन्होंने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया व सभी से प्रण लेने के लिए कहा कि “जहां भी मिलें सैनिक उन्हें सम्मान दें” उनके लिए स्थान छोड़ें व लाइनों में भी उन्हें प्राथमिकता दें यही सही अर्थों में देश के उन सभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी व यह सम्मान हमें उनके बलिदान को याद करवाता रहेगा । इस अवसर पर अतुल आहूजा ने 57वीं बार रक्तदान किया ।कालेज की ओर से प्रिंसिपल सलिल ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स ने इस शिविर में रक्तदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मननीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा, संजीव गोयल टोनी, राकेश मक्कड़, अर्पित अग्रवाल व कालेज के सभी अध्यापकगण व स्टाफ उपस्थित रहे ।
जहां भी मिलें सैनिक उन्हें सम्मान दें” – असीम गोयल

Luftballons in Marktplatz Farbtönen – wie Schattierungen-of green,
dunkles und Sonnen – und Palme oder andere Grün zusätzlich erstellen große Mittelstücke.