वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने निरीक्षक अजीत सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी कुलदीप कुमार उर्फ पंकज व कमल निवासी गाँव हैबितपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री फकीर चंद निवासी गाँव रायपुर विरान थाना नारायणगढ़ ने 25 मई 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24/25 मई 2021 को किसी अज्ञात आरोपी ने गाँव रायपुर विरान से गुरू रविदास मन्दिर का गुल्लक तोड़कर नकद राशि चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंप दी थी।
चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद

The game’s sources might be followed back once again to England in the 18th century, and it is today considered to be one of many
most widely used casino games outthere.