सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने विशेष अभियान के दौरान थाना महेशनगर क्षेत्र में चोरी के मामले में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 03 मोटरसाईकिल बरामद की तथा चोरीशुदा मोटरसाईकिल के अतिरिक्त अन्य 02 मोटरसाईकिल 102 सी0आर0पी0सी0 के अनुसार आरोपी के किराए के घर से कब्जे में ली गई।
अम्बाला 11 सितम्बर 2021ः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना महेशनगर क्षेत्र प्रगति विहार में हुई चोरी के मामले में सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक विरेन्द्र्र वालिया के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सौरभ सिहँ उर्फ रोक्की निवासी गावँ खेलाँ थाना हण्डेसरा जिला शाशनगर मोहाली पंजाब वर्तमान पता किराएदार साहा को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के अदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अमित निवासी प्रगति विहार ने गत दिवस 10 सितम्बर 2021 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 सितम्बर 2021 से 10 सितम्बर 2021 के दौरान किसी अज्ञात ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
चोरी के मामले में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

https://bit.ly/2X4CoS3