अम्बाला 22 फरवरी 2021ः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों पर अकंुश लगाने व आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ के पुलिस दल ने निरीक्षक अजीत सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी जुनैद निवासी गाँव भूरा थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश को प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में सलिंप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री विरेन्द्र कुमार एस0डी0ओ0 बी0एस0एन0एल0 एक्सचेंज बराड़ा ने 25 अक्तूबर 2020 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात ने 25 अक्तूबर 2020 को गाँव शेरपुर सुलखनी में स्थित बी0एस0एन0एल0 टावर के दो सैट 48 सैल (बैटरी) चोरी कर लिए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंप दी थी।
चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद
