अम्बाला 08 जून 2021ः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पंजोखरा में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस पुलिस ने उप-निरीक्षक मोहन लाल प्रबन्धक थाना पंजोखरा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी समीर निवासी डिफैन्स इन्कलेव थाना महेशनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी आनन्दनगर गावँ बोह ने 26 मई 2021 को थाना पंजोखरा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 मई 2021 से 26 मई 2021 के दौरान डिफैन्स कालोनी में निर्माणाधीन मकान कार्य से आरोपी समीर ने लोहे की प्लेटें चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।