वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने थाना पड़ाव के क्षेत्र आई0ओ0सी0 डिपो अम्बाला छावनी के पास से लोहे की प्लेट व पाईप चोरी के मामले में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार निवासी टैगोर नगर महेशनगर को गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री शुभम निवासी अनाज मण्डी बराड़ा जिला अम्बाला ने 27 मार्च 2021 को थाना पड़ाव मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26/27 मार्च 2021 के दौरान आरोपी कृष्ण कुमार निवासी टैगोर नगर महेशनगर ने आई0ओ0सी0 डिपो अम्बाला छावनी के पास से 03 लोहे की प्लेट व 12 पाईप चोरी कर लिए हैंै। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सौंप दी है।
चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पाईप व लोहे की प्लेट बरामद

If your player desires to fully generate his extra, they must make
how big is their bonus occasions five in starting FPPs.