पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों पर अकंुश लगाने व आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सलमान निवासी शिवपुरी कालोनी कांसा रोड थाना फर्कपुर जिला यमुनानगर व विशाल निवासी डेहा कालोनी नजदीक मिल्क प्लांट नारायणगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री हरबंस सिहँ निवासी जी0एम0एस0 स्कूल सैनमाजरा ने 05 जनवरी 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29/30 दिसम्बर 2020 की रात्रि गाँव सैनमाजरा में स्थित जी0एम0एस0 स्कूल का ताला तोड़कर किसी अज्ञात आरोपी ने सिलेण्डर चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
चोरी के एक अन्य मामले में भी दो आरोपी गिरफ्तार
