वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना साहा के क्षेत्र साहा चैंक के पास पुलिस दल ने संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान आरोपी सुखबीर सिहँ निवासी गावँ रामपुर थाना साहा को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार का थाना साहा में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गत दिवस थाना साहा पुलिस दल द्वारा साहा चैंक के नज़दीक अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग करते समय एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल के चालक को रोक कर मोटरसाईकिल से सम्बन्धित दस्तावेज़ माँगे तो वह दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ करने पर मोटरसाईकिल चालक आरोपी सुखबीर सिहँ उर्फ शोकी ने बतलाया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखबीर सिहँ निवासी गावँ रामपुर थाना साहा को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।
चोरी की मोटरसाईकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

1lineage