पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एन्टी-व्हिक्ल-थैफ्ट-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने की कार्यवाही
अम्बाला 23 अप्रैल 2022ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा केे निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस 22 अप्रैल 2022 को एन्टी-व्हिक्ल-थैफ्ट-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने ईन्चार्ज निरीक्षक मुनीष शर्मा के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीप निवासी रोहणी मौहल्ला नजदीक अकाली मार्किट डेरा बस्सी जिला शाश नगर मौहाली पंजाब को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया और माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
एन्टी-व्हिक्ल-थैफ्ट-सैल अम्बाला के पुलिस दल को गत दिवस 22 अप्रैल 2022 को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की मोटरसाईकिल को बेचन की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर एन्टी-व्हिक्ल-थैफ्ट-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला शहर क्षेत्र हरि पैलेस अम्बाला शहर के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों की चैकिंग करते समय मोटरसाईकिल सवार आरोपी को रोककर मोटरसाईकिल के दस्तावेज बारे पूछताछ की तो आरोपी ने पंजाब से मोटरसाईकिल चोरी करना बतलाया। आरोपी की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीप निवासी रोहणी मौहल्ला नजदीक अकाली मार्किट डेराबसी जिला शाश नगर पंजाब के रूप में हुई। एन्टी-व्हिक्ल-थैफ्ट-सैल अम्बाला के पुलिस दल आरोपी को गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया।
चोरी की मोटरसाईकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Usually I don’t learn article on blogs, but I wish to say that this write-up very pressured me to check out and do so! Your writing style has been surprised me. Thanks, very great post.