थाना साहा में शिकायतकर्ता श्री मदन लाल ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 03 अप्रैल 2021 को उसकी 22 वर्षीय पुत्री बिना किसी को सूिचत किए घर से कहीं चली गई है और अब तक वापिस नहीं लौटी। रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी उसके बारे कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना अम्बाला छावनी में शिकायतकर्ता महिला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 28 मार्च 2021 को उसका 28 वर्षीय पुत्र हिमांशु बिना किसी को सूिचत किए घर से कहीं चला गया है और अब तक वापिस नहीं लौटा। रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी उसके बारे कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
It is currently totally different with the roulette landscape inside the game for the
undeniable fact that it has be realistic for participants.