सभी सदस्यों का वार्षिक शुल्क कम करेंगें – गुलाटी
सकारात्मक सोच के साथ गुलाटी ने कही सबको साथ लेकर चलने की बात
अम्बाला 25 मार्च :- अम्बाला क्लब में 26 तारीख को होने वाले चुनाव के मद्देनजर चेयरमैन पद के प्रत्याशी हरिन्दर गुलाटी व उनके पैनल के सदस्यों ने अम्बाला क्लब में एक प्रैस वार्ता का आयोजन करते हुए क्लब की बेहतरी की लिए अपना मैनिफैस्टो जारी किया जिसके अनुसार यदि सदस्य उन्हें सेवा का अवसर देते हैं तो वे क्लब एट यूअर फिंगर टिप्स के लिए मोबाइल एप लांच करेंगे, क्लब के सभी सदस्यों का वार्षिक शुल्क कम करेंगें, क्लब के मुख्य उद्देश्य “नो प्रोफिट नो लोस” के आधार पर ही मीनू कार्ड बनाएंगे, और अधिक क्लबों से एफिलिएशन करवाने के साथ गैस्ट रूम्स की संख्या में वृद्धि करेंगे, लेडिज क्लब की शुरुआत करेंगे, परिवारों के लिए खाने के बिल में स्पैशल छूट, बच्चों के लिए प्ले एरिया के साथ नियमित रूप से तंबोला की व्यवस्था करेंगे, सदस्यों के लिए नियमित रूप से टूर्नामेंट करवाएंगे, सिन्थैटिक टैनिस कोर्ट का निर्माण करवाएंगे, क्लब लाईब्रेरी का जीर्णोद्धार करेंगें, वैज व नान वैज रसोई की अलग अलग व्यवस्था करेंगे। इस वार्ता में उनके साथ कोषाध्यक्ष के लिए खड़े हरित संधू, सह-सचिव के लिए अमित परमार, कार्यकारिणी सदस्यों के लिए संदीप गुप्ता, पुरषोत्तम भट्टी, डॉ आयुष मल्होत्रा व रजत नरूला उपस्थित रहे । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गुलाटी ने कहा कि 1-4-20 से आज दिन तक क्लब की ओर उन्हें कोई भी पैसा क्लब की ओर से किसी भी रूप में नहीं मिला है। इसके लिए उन्होंने सारी एकाऊंट स्टेटमैंट भी दिखाई। उन्होंने कहा कि यदि दूसरे प्रत्याशी के मैनिफैस्टो में क्लब के लिए व सदस्यों के लिए कोई सकारात्मकता नजर आई तो वे उसे भी हैल्दी स्पिरिट से अपनाते हुए लागू करेंगे। उनका मकसद क्लब के सदस्यों में बेहतर समन्वय के साथ पारिवारिक माहौल में वृद्धि करना है और इसी उद्देश्य के साथ वे पुनः इस चुनाव में उतरे हैं। इस अवसर पर प्रैस क्लब के अध्यक्ष जतिन्दर अग्रवाल व पत्रकार एकता मंच के जिलाध्यक्ष राजकुमार ने इस चुनाव हेतु हरिन्दर गुलाटी व पैनल को अपनी अपनी संस्था की ओर से समर्थन की घोषणा की। उन्होंने सभी पत्रकारों का इस वार्ता में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया।