: शांडिल्यविज से भेंट कर शांडिल्य ने की राजनीतिक व कोरोना की तीसरी लहर पर चर्चा , गृहमंत्री को निवास पर आने का दिया न्यौता अनिल विज की वीरेश शांडिल्य ने बताया विकास पुरूष अंबाला : हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं निका मंत्री अनिल विज कोरोना की पहली व दूसरी लहर में हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता के लिए संकटमोचक बनकर उभरे व अपनी जान की परवाह न करते हुए अनिल विज ने दिन-रात कोरोना पीड़ितों की मदद की । उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विज से शिष्टाचार मुलाकात की और उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें विकास पुरूष बताया । शांडिल्य ने कहा हरियाणा पुलिस की छवि को बेदाग किया व पूरे देश मे हरियाणा पुलिस का वर्चस्व बढ़ाया । वहीं शांडिल्य ने गृहमंत्री को पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जल्द विज को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हरियाणा रक्षक अवार्ड से सम्मानित करेगा और उन्होंने अनिल विज से कोरोना की तीसरी लहर पर चर्चा की जिसपर विज ने कहा एटीएफआई लोगो को जागरूक करें और कि कोरोना से बचने के लिए तमाम सावधानियां बरते और जरूरी न होने पर बाहर निकलना बंद करें । वहीं शांडिल्य ने गृहमंत्री विज को अम्बाला शहर अपने निवास पर आने का भी निमंत्रण दिया और विज को कहा कि आज हरियाणा की जनता उनको अपना मसीहा समझती है जो गर्व की बात है । मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवरंजन आजाद,संजीव सेठ,सुरेश शर्मा भी मौजूद थे ।