अम्बाला, 8 अक्तूबर:- कैम्पेन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सुधारगृह मे रह रहे ज्यूविनायलो के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया। सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. सुखदा प्रीतम ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन की अध्यक्षता मे इस वर्कशाप का आयोजन किया गया है। सुधारगृह अम्बाला मे आई टी आई, अम्बाला के प्राचार्य के साथ उनकी टीम द्वारा इस वर्कशाप का आयोजन किया और वहा रह रहे ज्युविनायलों से बातचीत की व ज्युविनायलो के उज्जवल भविष्य व आमदनी हेतू करवाए जाने वाले विभिन्न कोर्सो की जानकारी दी। सुधारगृह, अम्बाला मे रह रहे ज्युविनायलों मे से कुछ ज्युविनायलों ने शैक्षिणिक शिक्षा व कुछ ने व्यवसायिक शिक्षा का विकल्प चुना। जिसके आधार पर डा. सुखदा प्रीतम व प्रचार्य, आई टी आई, अम्बाला ने यह निर्णय लिया कि सुधारगृह, अम्बाला मे प्रत्येक शुक्रवार को मोटर, इलेक्ट्रिशियन, मकैनिकल, पलम्बर जैसे व्यवसायिक कोर्स की कक्षा आई टी आई की टीम द्वारा ज्युविनायलों के लिए सुधारगृह, अम्बाला मे लगाई जाएगी।
सी जे एम एवं सचिव, जिल विधिक सेवा प्राधिकरण डा. सुखदा प्रीतम ने आंगनवाड़ी व आशा वर्कर को जन साधारण के लिए 14 अक्तूबर को लगने वाले मैगा सर्विस कैम्प से अवगत करवाते हुए बताया कि यह कैम्प मुलाना युनिवर्सिटी मे लगाया जाएगा जिसमे सरकारी व गैर सरकारी विभागो की प्रदर्शनी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएगे। इसी कड़ी मे आज जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी बी डी पी ओ व संबधित टीम को जन साधारण को 14 अक्तूबर को लगने वाले मैगा सर्विस कैम्प के बारे मे जागरूक करने का अनुरोध किया। मौका पर उन्हें नालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पैम्पलेट भी प्रदान किए गए जिससे वे जन साधारण को जागरूक कर सके। डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिल विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने उपस्थित बी डी पी ओ व टीम से अनुरोध किया कि हालसा द्वारा प्रकाशित इन पैम्पलैट की जानकारी जन साधारण को सुचित करे व पैम्पलैट लोगो मे बाटे जिससे वे सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सके।
कैम्पेन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सुधारगृह मे रह रहे ज्यूविनायलो के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया।

Веном 2 – смотреть онлайн в хорошем качестве https://bit.ly/venom2-2021
Веном 2 – смотреть онлайн в хорошем качестве https://bit.ly/venom2-2021
Delta airlines phone number https://about.me/DeltaAirlinesResedreservations
Malegra FXT pills