अम्बाला, 7 जुलाई:- जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरजा कुलवंत कालसन के निर्देशानुसार आज सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. सुखदा प्रीतम ने केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया। इस लोक अदालत मे 29 मुकदमे रखे गए थे। जिनमे से 8 मुकदमो का निपटारा किया गया और 5 बंदी रिहा किए गए।
डा. सुखदा प्रीतम ने इस अवसर पर यह भी बताया कि 10 जुलाई को जिला न्यायलय, अम्बाला व सब डवीजन, नरायणगढ मे लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उन्होने जनसाधारण से अपील की कि वे अदालत मे लम्बित मुकदमे व प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे इस लोक अदालत मे रख कर उनका निपटारा करवाए जिससे आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढती है, समय व धन की बचत होती है और लोक अदालत मे समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नही होती।
केन्द्रीय कारागार में किया गया लोक अदालत का आयोजन–रखे गये 29 मुकदमों में 8 का निपटारा–5 बंदी हुए रिहा।
