अम्बाला, 10 सितम्बर- केन्द्रीय कारागार में आज आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा0 राजिन्द्र राय, एसएमओ, जिला मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी टीम द्वारा इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका शुभांरभ डा0 कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अम्बाला द्वारा किया गया, जेल प्रशासन की ओर से अधीक्षक जेल, लखबीर सिंह बराड़, उप अधीक्षक जेल, संजय बांगड तथा उप अधीक्षक जेल प्रिन्स कुमार मौजूद रहे। इस प्रोग्राम में बन्दियों को आत्महत्या से बचने व रोकथाम हेतु तरीके बताए गए।
इस मौके पर डा0 कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बन्दी यदि आपस में संवाद करते रहे, जब भी मन में कोई इस प्रकार का ख्याल आये तो किसी भी गतिविधि में शामिल होकर इससे बचा जा सकता है। बन्दियों को जेल में रहते हुए अच्छा व्यवहार करना चाहिए तथा जेल में कोई न कोई काम (हुनर) सीखें ताकि जेल से अपने घर जाकर अपनी आजीविका कमाकर, समाज की मुख्यधारा में वापिस शामिल हो सके। इस मौके पर डा0 सुखप्रीत सिंह अतिरिक्त एसएमओ, डा0 दीपांशी गुप्ता, तथा डा0 कौशल शामिल रहे। जेल प्रशासन अम्बाला उपरोक्त सभी द्वारा किये गये प्रोग्राम की सराहना करता है और भविष्य में भी ऐसी ही योगदान की कामना करता है।
—————————————————————————————————
केन्द्रीय कारागार में आज मनाया गया आत्महत्या रोकथाम दिवस।
