– 15 से 18 मार्च तक करवा सकते है फसलों का पंजीकरण
अम्बाला, 15 मार्च:-
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अभी तक रबी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसानों को सरकार द्वारा फसलों के पंजीकरण के लिए आखिरी अवसर प्रदान किया गया है। किसानों के हित को मद्देनजर रखते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल 15 मार्च से 18 मार्च 2022 तक दोबारा उपलब्ध होगा, जिस दौरान किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडी में बेचने तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रबी की फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। इसके लिए किसान 15 से 18 मार्च तक पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाये। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री सेवा 1800-180-2117 अथवा विभागीय वेबसाइट के अलावा कृषि उपनिदेशक कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
किसानों के लिए फसलों के पंजीकरण का अंतिम अवसर:- उपायुक्त विक्रम सिंह

This really answered my problem, thank you!