थाना नारायणगढ क्षेत्र काला आम्ब से गैर कानूनी गर्भपात कराने से सम्बन्धित किट बेचने के मामले में पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अम्बाला 24 अक्तूबर 2021 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस थाना नारायणगढ पुलिस ने चिकित्सा विभाग की टीम के साथ मिलकर थाना नारायणगढ क्षेत्र काला-आम्ब से गैर कानूनी गर्भपात कराने से सम्बन्धित किट बेचने के अपराधिक मामले में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अशरफ निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश वर्तमान पता नजदीक महाकाली मन्दिर काला आम्ब व रवि कुमार निवासी आॅफीसर कालोनी काला-आम्ब को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता महिला चिकित्सा अधिकारी उप-सिविल सर्जन अम्बाला शहर ने गत दिवस थाना नारायणगढ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी अशरफ निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश वर्तमान पता नजदीक महाकाली मन्दिर काला आम्ब व रवि कुमार निवासी आॅफीसर कालोनी काला-आम्ब मिलकर गैर कानूनी गर्भपात कराने के लिए किट बेचने का अपराधिक कार्य करते हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
काला आम्ब से गैर कानूनी गर्भपात कराने से सम्बन्धित किट बेचने के मामले में पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

I appreciate the information.
How can I reach you? I am interested in more information.
Thanx so much for helping me.
Thx so much !! Appreciate the useful information.
I really like your writing!
I’ve observed it is a lot easier to stay to some technique and be successful if the tactic
really is easy to follow along with.
The money earned might be used in one’s personal bank account
or through online cost accounts.